Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की उसकी दुकान में कपड़ा नपवाने के बहाने घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी।
बता दें कि यह प्रथम दृष्टया धार्मिक उन्माद का मामला बताया जा रहा है क्योंकि आरोपियों ने घटना का वीडियो जारी किया है, जिसमें वे इस कृत्य को ‘गुस्ताखे रसूल’ का बदला करार देते हुए दिख रहे हैं।
Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान पुलिस ने कहा कुछ ऐसा
वहीं राजस्थान पुलिस ने इन हमलावरों को घटना के कुछ घंटे की भीतर राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इस हत्या के बाद से एक पोस्ट में दावा किया गया कि उदयपुर में शख्स की गर्दन काटकर हत्या करने वालों को राजस्थान की जेल में बिरयानी परोसी जाएगी। जिसपर पुलिस का रिएक्शन सामने आया है।
राजस्थान पुलिस ने अपने बयान मे कहा कि, यह गलत है…उदयपुर में जघन्य अपराधियों के खिलाफ हम कठोर कार्रवाई करेंगे…हम असामाजिक तत्वों से नरमी से पेश नहीं आएंगे…प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए…हम कटिबद्ध हैं।
इसे भी पढ़े – Reliance Jio : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से दिया इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी को सौंपी कमान | Nation One
राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए किखा कि #सोशल_मीडिया पर वायरल हो रही है एक फेक न्यूज। ये सरासर गलत है। #उदयपुर में जघन्य अपराधियों के खिलाफ #राजस्थान_पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। पुलिस असामाजिक तत्वों से नरमी से नहीं आएगी पेश। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए #राजस्थान_पुलिस है कटिबद्ध।
राजस्थान पुलिस ने खबर को बताया फेक
राजस्थान पुलिस ने यह भी बताया कि इस फेक खबर को कई लोगों ने ट्वीट किया था, जिन्होंने अब पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उदयपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराधियों के साथ पुलिस नरमी से पेश नहीं आएगी। हम राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।