आग से जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की दर्दनाक मौत
उत्तरकाशी की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की देर रात को आग से जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि आग लगने के कारणों को स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
थाना कोतवाली से मिला जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को नगर क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली संफूल निशा पत्नी सलीम अंसारी उम्र 40 वर्ष दोनों पति-पत्नी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इतने में ही मृतका ने पास के कमरे में जाकर कुंडी लगाकर खुद पर केरोसिन तेल डाला और अपने पर आग लगा दी।
वहीं आग का धुंआ आता देख पास के कमरे में मौजूद मृतका के पति ने दरवाजा खोलने कि कोशिश की। लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो वह टिन से बनी छत पर जाकर उसे तोड़ने का प्रयास करने लगा। इतने में मृतका ने दरवाजा खोला और चिखने लगी, लेकिन जैसी ही वह बंद कमरे से बाहर आई तो मकान के बाहर बनी खाई में जा गिरी। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की मौत से घबराये पति व उसके देवर ने शव को खाई से बाहर निकाल कर अपने परिचित को सूचना दी। जिसके बाद परिचित ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी थाना कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
वहीं मृतका के पति देवर को देर रात को ही पूछताछ को लिए थाने ले आई। शनिवार को पूछताछ के दौरान ही पुलिस ने शव पीएम कर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि पीएम में मौत का कारण आग से जलकर हुई है। अगर मामले में मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।