हरिद्वार: हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आज से दो दिवसीय ज्ञान कुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचकर राष्ट्रपति MI-17 के विमान से हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
बता दे कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश जाएंगें, जहां वो ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल और डिग्री देकर सम्मानित करेंगे। यहां से राष्ट्रपति सीधे देहरादून स्थित राष्ट्रपति आवास आशियाना जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगे। 4 नवंबर को राष्ट्रपति सुबह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।