वेब स्टोरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

जानिए मुकाबले से जुडी सारी जानकारी 

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब नए मिशन के साथ टी20 फॉर्मेट में उतरने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:15 बजे होगा।

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व मिचेल मार्श कर रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में अब नीली जर्सी वाली टीम की नजरें टी20 सीरीज जीतकर बदला लेने पर होंगी।

टीम इंडिया के लिए मनुका ओवल का अनुभव सकारात्मक रहा है। साल 2020 में भारत ने यहां अपना एकमात्र टी20 मुकाबला खेला था, जिसमें उसे 11 रनों से जीत मिली थी। इस बार भी भारतीय टीम उस लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

मैच से जुड़ी अहम जानकारी:

कब: 29 अक्टूबर, बुधवार

कहां: मनुका ओवल, कैनबरा

समय: दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस 1:15 बजे

लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी

टीम इंडिया इस सीरीज में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संयोजन के साथ उतरेगी। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और बल्लेबाजी, साथ ही बुमराह और अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर टिकी होंगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed