Politics : असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, नाथूराम गोडसे को बताया भारत का पहला आतंकवादी | Nation One
Politics : AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। ओवैसी ने हैदराबाद में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बोल रहे थे, इस दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे पर भी हमला बोलते हुए उन्हें भारत का पहला आतंकवादी करार दे दिया। ओवैसी के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है।
ओवैसी ने गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताने के साथ-साथ उसकी तुलना ओसामा बिन लादेन से भी कर डाली। ओवैसी ने आगे कहा कि हैदराबाद में कई ऐसे लोग हैं, जो नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं, लेकिन फिर भी यहां की पुलिस चुप बैठी है।
Politics : नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर हैदराबाद में घूम रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है। गोडसे ने देश के राष्ट्रपिता गांधी जी को मारा था, लेकिन आज कई लोग उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं।
इन लोगों को पुलिस रोकती क्यों नहीं, कौन है ये लोग। उन्होंने कहा कि अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती, लेकिन गोडसे के नाम पर पुलिस चुप बैठी है।
Politics : ओवैसी ने गोडसे पर बनी फिल्म का किया था विरोध
नाथूराम गोडसे के खिलाफ अक्सर ओवैसी इस तरीके के बयान देते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार ओवैसी ने गोडसे का विरोध किया है। जनवरी में नाथूराम गोडसे पर एक फिल्म बनी थी, ओवैसी ने केंद्र सरकार से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा था कि क्या गोडसे पर बनी फिल्म उसी तरह प्रतिबंधित होगी, जिस प्रकार से पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Also Read : Politics : जेल में बंद मनीष सिसोदिया का देश के नाम पत्र, PM मोदी शिक्षा पर उठाए सवाल | Nation One