Politics : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालके निजी सचिव के घर ईडी की रेड और उन्हें जारी किए जा रहे समन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर हमलावर है. कैबिनेट मंत्री आतिशी मार्लेना ने बुधवार (7 फरवरी) को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है.
आतिशी ने कहा कि मैं जो आपको बताने जा रही हूं आप जानकर दंग रह जाएंगे. 16 घंटे के दौरान ED के अधिकारियों ने ना तो कोई सर्च की और ना ही कोई पूछताछ या कागजी कार्रवाई करके बताया कि किस केस पर छापा या जांच करने आए हैं. ये ईडी के इतिहास में पहली बार हुआ है.
Politics : किस मामले में छापेमारी हो रही, ईडी ने नहीं बताया’
उन्होंने कहा कि कल की ईडी की छापेमारी में ईडी ये बताने के लिए तैयार नहीं है किस मामले में छापेमारी हो रही है.
ईडी के अधिकारी कल 16 घंटे तक केजरीवाल के निजी सचिव के यहां ड्राइंग रूम में बैठी रही. 16 घंटे के बाद सीएम के निजी सचिव के जीमेल अकाउंट की डिटेल्स ली गई. उनके परिवार के तीन फोन लिए.
Politics : छापेमारी का मकसद अरविंद केजरीवाल को कुचलना’
आतिशी मार्लेना ने कहा कि आप के राज्यसभा के सांसद और कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के यहां छापे पड़े. ईडी की छापेमारी का मकसद अरविंद केजरीवाल को कुचलना है.
एक नेता है जो पीएम मोदी से डरता नहीं है वो नेता अरविंद केजरीवाल हैं. सारे नकाब उतारकर सिर्फ इसी काम पर लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल के सभी सहयोगियों को जेल में डालना है.
Politics : ईडी पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तय होता है कि किसे जेल में डालना फिर किस केस में डालना है. ईडी ने कहा कि अक्टूबर 2023 में ही उनके पास सीसीटीवी की व्यवस्था आई. ये भी बहुत अचंभे की बात है. इतनी बड़ी एजेंसी को सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करनी पड़ती है.
आप नेता ने कहा कि ईडी आधिकारिक रूप से सामने और बताए. कम से कम अपने लेटरहेड पर लिखकर बताए. कोर्ट में मामला है और ईडी के बयान का इंतजार करेंगे और कोर्ट में बताए कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश था हमने उसकी अवमानना में जाकर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग नहीं की. अगर कैमरा नहीं था तो कैमरा हायर क्यों नहीं किया. ये तो खुली कोर्ट की अवमानना है.
Also Read : Politics : ममता बनर्जी बंगाल में अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कांग्रेस से खत्म किया नाता | Nation One