उत्तराखंड में अचानक गर्माया सियासी माहौल,आज शाम बुलाई गई भाजपा कोर ग्रुप की आपात बैठक | Nation One
उत्तराखंड की राजनीति में सियासी माहौल अचानक से गरमा गया है। जानकारी के अनुसार आनन फानन में आज शाम प्रदेश कोर कमेटी की एक खास बैठक बुलाई गई है। बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ कथित तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अभी देहरादून पहुंचे है।
वहीं ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों को भी देहरादून बुलाया गया है। अचानक बुलाई गई इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। बता दें कि यह बैठक देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में होगी। सभी वरिष्ठ नेता बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच गए है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा सभी नेताओं का स्वागत किया गया।
बता दें कि इस बैठक में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। सत्ता के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की खबर सामने आ रही हैं।