बीती तीन मई को आदित्य चैक पर हुई प्रापर्टी डीलर समीर अहमद की हत्या की गुथी सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के तीन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ओमेक्स कालोनी रुद्रपुर निवासी जसविंदर सिंह ने सूटरों और रिश्तेदारों की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया।
मामले में पुलिस ने पकड़े गए दो शूटर सुखदेव सिंह निवासी ग्राम चंदौसा, शाहजहानपुर, अंग्रेज सिंह निवासी फाजलपुर, बहेड़ी तथा हत्याकांड के मुख्य आरोपी जसविंदर सिंह निवासी औमेक्स कालोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है।
हत्या में प्रयोग किए गए हथियार किए बरामद
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए 32 बोर, 315 बोर की पिस्टल, 32 बोर के दो व 315 बोर का एक कारतूस बरामद किया है। हत्याकांड में शामिल तीसरा सूटर गुरचरन सिंह ऊर्फ बंटी निवासी माटखेड़ा, रामपुर फरार है। जबकि रिश्तेदार प्रसन्न जीत सिंह निवासी विलासपुर रामपुर और मुख्य आरोपी जसविंदर सिंह का पुत्र रणदीप सिंह ऊर्फ राजा भी भागने में कामयाब हो गए।
इस मौके पर एएसपी देवेन्द्र पिंचा, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ हिमांशु साह, कोतवाल मोहन चन्द्र पांडे, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा आदि मौजूद रहे।