Pics of Tajmahal 22 Rooms: ASI ने जारी की ये तस्वीरें, बताया- ताजमहल के 22 कमरों में क्या है? | Nation One
Pics of Tajmahal 22 Rooms: दुनिया के 7 अजूबों में से एक यानी ताजमहल इस वक्त काफी सुर्खियों में है। कोर्ट से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस पर चर्चा जारी है। 1632 में मुगल शासक शाहजहां ने इसे बनवाना शुरू किया था।
बचपन से किताबों में पढ़ा है कि जब शाहजहां की बेगम मुमताज का निधन हो गया, तब उन्हीं की याद में यह बनवाया गया था।
लेकिन आगरा का ताजमहल मकबरा है या मंदिर यह मामला गहरा गया है। ऐसे में ताजमहल को लेकर दायर की गई याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।
लेकिन अब इसी बीच एक बार फिर ताजमहल चर्चो का विषय बन गया है। बता दें कि ताजमहल के तहखाने में बंद पड़े 22 कमरों में क्या है पता चल गया है।
दरअसल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कुछ तस्वीरे साझा की है जिसमें कहा गया है कि ये कमरे हर बार साफ-सफाई के लिए खोले जाते रहे हैं।
Pics of Tajmahal 22 Rooms: क्यों की गई तस्वीरे साझा?
बता दें कि ये तस्वीरे कमरों के अंदर किए गए मरम्मत कार्य की हैं। हालांकि एएसआई की कोशिश है कि इन तस्वीरों को जारी करके तनाव को कम किया जाए।
आगरा एएसआई प्रमुख आर के पटेल ने बताया कि ये तस्वीरें जनवरी 2022 के न्यूजलेटर के हिस्से के रूप में एएसआई की वेबसाइट पर हैं। जिसे वेबसाइट पर जाकर कोई भी देख सकता है।
इसे भी पढ़े – Dehradun: अब राजधानी में सफर होगा आसान, मेट्रो नियो के संचालन का पहला पड़ाव हुआ पार, पढ़े पूरी खबर | Nation One
पर्यटन उद्योग का मानना है कि ताजमहल के इन 22 कमरों को लेकर देश में गलत सूचना फैलाई जा रही है। जो कि केवल गलत रूप लेगी इसलिए इस प्रसार को रोकने के लिए अब तस्वीरों को सार्वजनिक डोमेन में जारी किया गया है।