वेब स्टोरी

OTT धमाका: ‘कांतारा चैप्टर 1’ से लेकर इट: वेलकम टू डेरी तक, इस हफ्ते आ रहीं जबरदस्त नई फिल्में और वेब सीरीज

इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए मनोरंजन की भरमार होने वाली है। चाहे एक्शन हो या हॉरर, मिस्ट्री हो या ड्रामा — हर जॉनर के प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ खास आने वाला है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़्नी+हॉटस्टार और एप्पल टीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ – परंपरा और रहस्य की दुनिया में वापसी

पिछले साल धमाकेदार सफलता पाने वाली कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रहा है। अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी इस बार दो अलग किरदारों में नजर आएंगे। कहानी प्राचीन काल में स्थापित है और ‘बूता कोला’ परंपरा की जड़ों को नए अंदाज़ में दिखाती है। इस फिल्म में जयाराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिलीज़ डेट — 31 अक्टूबर, अमेज़न प्राइम वीडियो।

 ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ – मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो

निर्देशक डॉमिनिक अरुण की नई मलयालम फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ एक रहस्यमयी महिला ‘चंद्रा’ की कहानी है जो स्वीडन से भारत लौटकर बेंगलुरु में मानव तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ जंग छेड़ती है। अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म 31 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

 ‘हेड्डा’ – एक महिला की आंतरिक जंग की कहानी

29 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही फिल्म ‘हेड्डा’ समाज की बंधी परंपराओं और एक महिला की निजी इच्छाओं के बीच चल रहे संघर्ष को बारीकी से पेश करती है। सशक्त लेखन और शानदार संवाद इसे एक प्रभावशाली ड्रामा बनाते हैं।

 ‘It: Welcome to Derry’ – हॉरर की दुनिया में लौटेगा पेनीवाइज

दुनियाभर में मशहूर हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘It’ की नई सीरीज ‘Welcome to Derry’ अब दर्शकों को 1960 के दशक के भयावह शहर में ले जाएगी। जोकर पेनीवाइज की वापसी के साथ सिहरन भरी कहानी 27 अक्टूबर से डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।

 ‘The Witcher Season 4’ – जादू और राजनीति के नए संग्राम की शुरुआत

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ का चौथा सीजन 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। इस बार ‘गेराल्ट’ का किरदार नए कलाकार निभा रहे हैं। युद्ध, जादू और साज़िश से भरी कहानी में येनिफर और सिरी के अलगाव को मुख्य केंद्र बनाया गया है।

 ‘Down Symmetry Road’ – एक रहस्य जो सब बदल देगा

29 अक्टूबर को एप्पल टीवी पर आने वाली ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर ‘Down Symmetry Road’ दो महिलाओं की कहानी है जो एक लापता लड़की की तलाश में निकलती हैं और इस सफर में एक खतरनाक साज़िश का पर्दाफाश करती हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed