Katrina Kaif- Vicky Kaushal: विक्की कौशल के घर आई खुशियां, मां बनी कैटरीना कैफ!
Katrina Kaif- Vicky Kaushal: बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर खुशियों की किलकारियां गूंजी है। दरअसल शादी के तीन साल बाद कैटरीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया हैं। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये खुश खबरी शेयर की है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। अपार प्रेम और आशीर्वाद के साथ, हम अपने बेबी बॉय का वेलकम करते हैं। 7 नवंबर, 2025… कैटरीना और विक्की।” साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ब्लेस्ड। ॐ।"
जानकारी के लिए बता दें कि कैटरीना कैफ अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। विक्की और कैटरीना ने सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अनाउंस किया था। उन्होंने उस टाइम भी इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट किया था कि वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें कैटरीना का बेबी बंप नजर आ रहा था।
दोनों को मिल रही भर-भरकर बधाई
कैटरीना-विक्की के फैन्स को ये गुड़ न्यूज मिलने के बाद से ही उनमें खुशी की लहर है। लोग भर-भरकर दोनों को बधाईयां दे रहे है। दोनों के फैंस के अलावा कई और सेलेब्स ने भी कैटरीना-विक्की को बधाई दी है। करीना कपूर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि "कैट बॉयज मम्मा क्लब में तुम्हारा स्वागत है। तुम्हारे और विक्की के लिए बहुत खुश हूं।" इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, सिंगर श्रेया घोषाल, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन कपूर, मनीष पॉल, नीति मोहन, मनीष मल्होत्रा, नेहा धूपिया, लारा दत्ता समेत कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











