आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थामा’ सिनेमाघरों में लगातार सुर्खियां बटोर रही है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी वाली इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन इसका जादू बॉक्स ऑफिस पर कायम है।
9वें दिन आई हल्की गिरावट, कुल कलेक्शन 103 करोड़ पार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी बुधवार को लगभग ₹1.99 करोड़ का कारोबार किया। इससे पहले फिल्म ने 8 दिनों में ₹101 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब कुल कलेक्शन ₹103.34 करोड़ तक पहुंच चुका है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखने को मिलेगा।
आयुष्मान के करियर की पांचवीं 100 करोड़ वाली फिल्म
‘थामा’ ने ₹24 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इस कमाई के साथ फिल्म अब आयुष्मान खुराना के करियर की पांचवीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले उनकी ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने भी सेंचुरी लगाई थी।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ से मुकाबला, लेकिन बढ़त ‘थामा’ की
बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ की टक्कर हर्षवर्धन राणे स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से चल रही है। हालांकि, इस मुकाबले में ‘थामा’ फिलहाल बाजी मारती दिख रही है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 9वें दिन करीब ₹1.88 करोड़ कमाए हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन ₹51.38 करोड़ तक पहुंच गया है।
हॉरर और रोमांस का तड़का, दर्शकों को भा रही है कहानी
निर्देशक आदित्य सरपोतदार की यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं कड़ी है। फिल्म की कहानी बैतालों की एक अनोखी दुनिया में ले जाती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका दोनों ही बैताल के किरदार में नजर आते हैं। डर और हंसी के बीच पनपती लव स्टोरी दर्शकों को बांधे रखती है।
(साभार)
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











