एकलाख बेरोजगार युवक-युवतियों को लोन देगी सरकारः ममता

कालियागंज : ‘स्वास्थ्य साथी’ और ‘कन्याश्री’ जैसी योजनाओं की सफलता के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब बंगाल की जनता के लिए ‘कर्मसाथी’ योजना लाने जा रही हैं। मंगलवार को कालियागंज में मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया। सभा को संभोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘कर्मसाथी’ योजना की घोषणा की।

‘कर्मसाथी’ योजना के तहत पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के एक लाख युवक-युवतियों को लोन देगी। जिससे बेरोजगार युवक-युवतियां व्यवसाय कर सकेंगे। मंगलवार को कालिगंज से मुख्यमंत्री ने ‘जय बांग्ला’ योजना को भी लांच किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इसके साथ ही योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद नई योजना का संकल्प लिया था।

मंगलवार को रायगंज सभा से मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की झूठी बातों को कोई भूलेगा नहीं। बंगाल से कोई कहीं भी नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में इलाज के लिए किसी को रुपया खर्च नहीं करना पड़ता है। कालियागंज में 100 बेडों वाला अस्पताल खोला जायेगा। वहीं दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दिल्ली की घटना पर दुख है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में ऐसा नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से हाउसफुल इंडोर स्टेडियम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दीदी ममता बनर्जी के लिए ‘बांग्ला गोर्वो ममता’ नामक अभियान लांच कराया। अगामी नगर निकाया चुनाव व 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए बंगाल में टीएमसी का जनाधार मजबूत करने लिए प्रशांत किशोर एक के बाद एक रणनीति अपना रहे हैं।

 

कालियागंज से जय चौधरी की रिपोर्ट