
NEWS : विराट-अनुष्का की बेटी वामिका के लिए प्लेकार्ड पर लिखी गई ऐसी बात, भड़कीं कंगना रनौत | Nation One
NEWS : बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत एक बार आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर उनका ट्वीट चर्चा में आ गया है।
दरअसल, एक छोटे बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो आईपीएल मैच के दौरान ली गई है। इस फोटो में बच्चा एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा है जिसपर लिखा है कि “हाय विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?”
NEWS : उर्फी जावेद ने उड़ाई नेटिजन्स की नींद, अतरंगी कपड़े पहनने के लिए मांगी माफी | Nation One
IND vs PAK : रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दी करारी मात, कोहली ने खेली दमदार पारी | Nation One
NEWS : कंगना ने दिया रिएक्शन
वहीं अब इस तस्वीर पर कंगना ने अपना ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो।’
वहीं कई लोग अब कंगना के सपोर्ट में आ गए हैं और उस बच्चे के पेरेंट्स को जमकर लताड़ रहे हैं। कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि ‘लाइमलाइट में आने के लिए क्यों ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं।’