वेब स्टोरी

NEWS : वजन घटाना युवक को पड़ा भारी, वेट लॉस सर्जरी के दौरान हुई मौत | Nation One

NEWS : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वेट लॉस सर्जरी के दौरान एक 26 वर्षीय युवा को जान से हाथ धोना पड़ गया। तमिलनाडु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सर्जरी के दौरान शख्स की जान चली गई। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थय मंत्री सुब्रमण्यम ने युवक की मौत की जांच करवाने का आदेश दिया है।

NEWS : क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुडुचेरी के रहने वाले हेमचंद्रन की उम्र 26 साल थी, मगर उनका वजन 150 किलो का था। ऐसे में हेमचंद्रन ने वेट लॉस सर्जरी की मदद से वजन कम करने का फैसला किया और तमिलनाडु के बीपी जैन हॉस्पिटल में भर्ती हो गए।

ऑपरेशन थिएटर में मंगलवार की सुबह 9ः30 बजे हेमचंद्रन की मेटॉबॉलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी शुरू हुई। सर्जरी के दौरान अचानक से हेमचंद्रन के दिल की धड़कन धीमी होने लगी। 10ः15 मिनट पर उन्हें रीला हॉस्पिटल के ICU में ट्रॉन्सफर किया गया, जहां रात को उनकी मौत हो गई।

NEWS : स्वास्थय मंत्री ने दिलाया भरोसा

अस्पताल में मौजूद सीनियर डॉक्टर का कहना है कि हम रिपोर्ट्स और टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच तमिलनाडु के स्वास्थय मंत्री सुब्रमण्यम ने गुरुवार को हरिचंद्रन के माता-पिता से बात की। फोन कॉल के दौरान स्वास्थय मंत्री ने हेमचंद्रन के माता-पिता को बेटे की मौत की जांच करवाने का आश्वसन दिया।

NEWS : नहीं होगा पोस्टमार्टम

मेडिकल सर्विस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेडिकल टीम के द्वारा इलाज में कोई कमी नहीं हुई है। मगर हेमचंद्रन की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हेमचंद्रन के माता-पिता ने बेटे का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। वहीं हेमचंद्रन की अकसमात हुई मौत पर पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

NEWS : कैंसिल हो अस्पताल का लाइसेंस

पुडुचेरी में AIADMK के डिप्टी सेक्रेटरी वैयापुरी मणिकंदन ने मुख्यमंत्री एन रंगासामी से अपील की है कि AIIMS की एक्सपर्ट कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाएं और अस्पताल की गलती होने पर फौरन लाइसेंस कैंसिल किया जाए।

Also Read : NEWS : अमेरिका में UP के शख्स का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 2 अफसरों को कुचला | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed