News : महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, गेट-खिड़कियों में तोड़फोड़ | Nation One
Updated: 28 January 2025Views: 67
News : महू से प्रयागराज जा रही अंबेडकर नगर एक्सप्रेस पर सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्टेशन पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने ट्रेन की बोगियों पर जमकर पथराव किया। यात्री सहमकर अपनी जगहों पर दुबक गए। बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रही थी। जब लोग अंदर घुसने में नाकाम रहे, तो उन्होंने गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं। यह हमला महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के एक दिन पहले हुआ।
News : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ट्रेन की खिड़कियों और गेट पर हमला कर रही है। पथराव से बोगी के शीशे टूट गए। यात्री डरे हुए हैं और ट्रेन के अंदर ही छिपने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश तेज कर दी गई है।
News : रात करीब एक बजे हुआ पथराव
घटना रात करीब 1 बजे की है, जब छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट नहीं खुलने से यात्री भड़क उठे। गुस्साए लोगों ने पत्थर मारकर ट्रेन की बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाया। वीडियो में यात्री सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आए।
News : पुलिस ने बीच बचाव कर स्थिति संभाली
तोड़फोड़ और पथराव के कारण ट्रेन में सवार महिलाएं और बच्चे डर गए। यात्रियों ने बताया कि कुछ लोग जबरन ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को रवाना किया। घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें लेट हो गईं।
News : पुलिस के पहुंचते ही भागे उपद्रवी
छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि गेट नहीं खुलने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा कि समझाइश के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने वालों की भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह स्थिति बनी।
News : मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ का दबाव
महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के चलते प्रयागराज में भारी भीड़ पहुंच रही है। प्रशासन ने पहले ही रिकॉर्डतोड़ भीड़ का अनुमान लगाया था। लाखों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। इसी भीड़ के दबाव में हरपालपुर स्टेशन पर यह घटना हुई। प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हालांकि, ट्रेन पर हुए इस हमले ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है।
News : रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल
प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हुए हमले ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। लेकिन इस हमले ने सुरक्षा प्रबंधन की कमजोरी उजागर कर दी। घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और स्टेशनों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
News : महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 28 जनवरी 2025 की सुबह तक यह आंकड़ा दर्ज किया गया। मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद, इस तरह की घटनाएं प्रशासन के लिए चुनौती बन गई हैं।
Also Read : Mahakumbh में फिर भड़की आग, सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, मची अफरा-तफरी | Nation One