
NEWS : अब फ्लाइट में गंदी हरकते करने पर होगी कार्रवाई, DGCA ने दिए ये निर्देश | Nation One
NEWS : एयर इंडिया की फ्लाइट में बीते दिनों पुरुष यात्री द्वारा अपने सह- यात्रियों पर कथित तौर पर पेशाब करने की 2 घटनाएं सामने आई थी। जिसके बाद इस तरह की हरकत करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक, कोई यात्री ‘गंदी हरकत’ करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइंस को भेजे गए अपने दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर रोकथाम के लिए उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। DGCA ने अपनी एडवाइजरी में आगे कहा कि बीते दिनों आए मामलों ने हवाई सफर कराने वाली एयरलाइंस की छवि को धूमिल करने का काम किया है।
NEWS : यात्रियों के बुरे व्यवहार और अनुचित आचरण
DGCA ने कहा कि हाल के दिनों में फ्लाइट कुछ यात्रियों के बुरे व्यवहार और अनुचित आचरण की घटनाओं पर DGCA ने ध्यान दिया है। डीजीसीए ने कहा कि यह देखा गया है कि पोस्ट होल्डर्स, पायलट और केबिन क्रू सदस्य इस तरह की घटनाओं में उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।
DGCA की ओर से कहा गया कि इस तरह की घटनाओं में एयरलाइंस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से उनकी ने हवाई यात्रा की छवि को धूमिल किया है। जिसके बाद डीजीसीए की ओर एक सभी एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है।
NEWS : DGCA एडवाइजरी की अहम बातें
यदि इस तरह की घटना में किसी यात्री को संभालने में कोई स्थिति सामने आती है, तो स्थिति का आकलन करने के लिए पायलट रिस्पॉन्सिबल होता है। अगर केबिन क्रू स्थिति को नहीं संभाल पाए, इसके लिए कार्रवाई हेतु एयरलाइन के सेंट्रल-कंट्रोल को रिले कर सकते हैं।
किसी भी तरह की स्थिति वर्बल कम्युनिकेशन के माध्यम से संभालना मुश्किल हो जाए तो और किसी भी तरह सुलह होती नजर नहीं आ रही हो तो उसे रोकने के लिए उपकरणों की मदद लेनी चाहिए।
Also Read : UP News : जलजीवन मिशन सर्वेक्षण में यूपी की बड़ी छलांग, दो जिलों को मिले थ्री स्टार | Nation One