News : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा आज आयेगा भारत, पढ़ें!
News : भारत को 26/11 मुंबई हमलों के एक और बड़े गुनहगार के खिलाफ आज अहम सफलता मिली है। तहव्वुर हुसैन राणा, जो कि 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता है, को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है। उसे आज सुबह विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। तहव्वुर राणा, एक पाकिस्तानी मूल का नागरिक है जिसने कनाडा और अमेरिका में रहते हुए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई। वह डेविड हेडली का करीबी सहयोगी रहा है और उस पर भारत में हुए हमलों की प्लानिंग, फाइनेंसिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के गंभीर आरोप हैं। सूत्रों के अनुसार, राणा को दिल्ली स्थित एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा जाएगा, जहां उससे NIA की विशेष टीम पूछताछ करेगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि तहव्वुर राणा को हिरासत में लेने से पाकिस्तान की भूमिका, लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क और ISI के संबंधों पर जरूरी जानकारी मिल सकती है। गृह मंत्रालय ने इस प्रत्यर्पण को भारत की विदेश नीति और आतंकवाद विरोधी रणनीति की बड़ी जीत बताया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा, "भारत किसी भी साजिशकर्ता को नहीं छोड़ेगा, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में छिपा हो।"