NEWS : कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन ने लाइव आकर की आत्महत्या की कोशिश, इसपर लगाया आरोप | Nation One
NEWS : द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके एक्टर तीर्थानंद ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें तीर्थानंद टीवी इंडस्ट्री में नाना पाटेकर के हमशक्ल के रूप में जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर भी उनका ऑफिशियल नाम जूनियर नाना पाटेकर ही है।
उन्होंने कई बार नाना पाटेकर के बॉडी डबल का भी काम किया है। इसके अलावा तीर्थानंद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं। जनवरी के महीने में उन्होंने अभिषेक बच्चन संग एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
इसके अलावा वो वाघले की दुनिया, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, क्राइम पेट्रोल जैसे फेमस शोज़ के कुछ एपिसोड में भी नजर आए हैं। आइए जानते हैं क्यों उन्होंने ये बड़ा फैसला उठाने का काम किया है।
NEWS : जूनियर नानापाटेकर के नाम से फेमस हैं
तीर्थानंद द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुके हैं। वह जूनियर नानापाटेकर के नाम से फेमस हैं। वह शो में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे।
उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर जहरीली दवाई खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की है। फेसबुक लाइव के दौरान एक्टर ने कहा कि उनकी ऐसी हालत के लिए एक महिला जिम्मेदार है।
NEWS : मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं लिव इन पार्टनर
तीर्थानंद राव ने लाइव सेशन के दौरान कहा ‘मैं एक महिला परवीन बानो के साथ लिव इन में रहता हूं। 2013 में उसके पति की मौत हो गई थी, उसकी दो बेटियां भी हैं। वो महिला मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। मैंने उसे 90 हजार का फोन दिया, उसके लिए सब कुछ किया और उसने मेरे खिलाफ ही पुलिस में कंप्लेन दर्ज करा दी। उसने पुलिस के सामने जाकर कहा कि मैंने उसके साथ मारपीट की है।
पुलिस ने मेरे खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली। फिर वो कहने लगी कि वो ये कंप्लेन वापस ले लेगी लेकिन इसे वापस लेना तो दूर, वो मेरे साथ अब मारपीट कर रही है। उसके साथ-साथ उसकी बेटी भी मुझे मारने की धमकी दे रही है।
NEWS : पहले भी कर चुके हैं आत्महत्या की कोशिश
आजतक से बात करते हुए हवलदार मोरे ने बताया कि, कॉल के आने के बाद वे सीधे मीरा रोड के शांति नगर स्थित बी 51 बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 703 में पहुंचे। पुलिस ने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और एक कुत्ता भी कमरे में मौजूद था। जब आवाज लगाई, तो वहीं तीर्थानंद आधी बेहोशी की हालत में थे।
इसके बाद पुलिस उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पहला मौका नहीं जब तीर्थानंद ने अपनी जान देने की कोशिश की है।
इससे पहले 27 दिसंबर 2021 की शाम को कोरोना काल में काम न मिलने के कारण गरीबी से तंग आकर भी उन्होंने जहर खा लिया था। हालांकि आस-पड़ोस को इसकी जानकारी हो गई और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी जान बचा ली गई थी।
Also Read : NEWS : परमाणु हथियारों की होड़ में फिर जुटा चीन, 1 साल में बढ़ाए 60 हथियार | Nation One