Kunal Kamra : स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए विवादित टिप्पणी करने को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
कुणाल कामरा फिलहाल मुंबई के बाहर है जिस वजह से उन्हें वॉट्सएप के माध्यम से समन भेजा गया है। और मामले की जांच के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
कुणाल को 25 मार्च यानी आज जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं पुलिस की एक टीम ने कुणाल के घर जाकर उनके माता पिता को भी समन की एक कॉपी दी है।
Kunal Kamra : शिंदे के खिलाफ इस्तेमाल किया था गद्दार शब्द
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने द्वारा दिए गए बयान पर माफी न मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में दिए गए अपने विवादित टिप्पणियों पर माफी नहीं मांगेंगे।
साथ ही उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हैबिटेट कॉमेडी क्लब (जहां कुणाल का कॉमेडी शो रिकॉर्ड हुआ था) में तोड़फोड़ किए जाने की भी आलोचना की। बता दें कि कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल कर के कटाक्ष किया था।
Kunal Kamra : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
बता दें कि बीते रविवार को भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर जमा हुए और हैबिटेट कॉमेडी क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ करने लगे।
जानकारी के लिए बता दे कि हैबिटेट कॉमेडी क्लब वही जगह है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को भी शूट किया गया था। बता दें कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे द्वारा साल 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए दिल तो पागल है गाने का एक संशोधित वर्जन गया था।
Also Read : NEWS : कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन ने लाइव आकर की आत्महत्या की कोशिश, इसपर लगाया आरोप | Nation One