Maharashtra – बांग्लादेशियों को ‘डोर टू डोर’ खोजा जाएगा, अवैध लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Maharashtra – सैफ अली खान पर हमले का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र में बांग्लादेशियों को डोर टू डोर सर्च किए जाने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र की माइनॉरिटी कमीशन ने ये बात कही है। महाराष्ट्र माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष प्यारे खान ने बताया है कि माइनॉरिटी कमीशन महाराष्ट्र के 36 जिलों में 25/ 25 लोगों की कमेटी बना रही है। ये कमेटी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर डोर टु डोर बांग्लादेशियों को सर्च करके उन्हें सजा दिलाने का काम करेगी।
Maharashtra – कैसे की जाएगी जांच?
इंडिया टीवी के साथ बातचीत करते हुए महाराष्ट्र माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में बांग्लादेशियों की जांच होगी। जो भी बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहा है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि सैफ अली खान के साथ घटना होने बाद माइनॉरिटी कमीशन को ध्यान में आया कि जिस भी जिले में बांग्लादेशी रह रहे हो, मुंबई हो, औरंगाबाद हो, नागपुर हो, पुणे हो,वहां पर कलेक्टर, SP ,पुलिस कमिश्नर के माध्यम से ऐसे लोगों की जांच की जाए।
Maharashtra- फर्जी आईडी कार्ड वालों का क्या होगा?
प्यारे खान ने कहा है कि माइनॉरिटी कमीशन के पास खबर है कि बहुत से लोगों के पास फर्जी आईडी भी है। ऐसे लोग मिले तो उनको सजा देने का काम सरकार करेगी। इनको ढूंढना कोई मुश्किल काम नहीं है, जो भी कानून के हिसाब से सजा है उनको देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आयोग 36 कमेटी बना रहा है। आयोग के माध्यम से 25 लोगों की कमेटी का गठन किया जा रहा है। 25 लोगों की टीम प्रशासन एवं एसपी के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी। प्रशासन, कलेक्टर की टीम के दो लोग भी इसमें शामिल रहेंगे।
Maharashtra – अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की मांग
प्यार खान ने कहा है कि महाराष्ट्र के डीजीपी रश्मि शुक्ला को भी वह चिट्ठी लिख रहे हैं कि राज्य में जो भी अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। माइनॉरिटी कमीशन के पदाधिकारी बांग्लादेशियों को ढूंढने में प्रशासन की मदद करेंगे। प्यारे खान ने कहा कि यह कांग्रेस का पाप है जिसे ढोना पड़ रहा है। कांग्रेस का यह फेलियर है। कांग्रेस ने यदि सख्ति से काम किया होता तो यह दिन देखने को नहीं मिलता।
रिपोर्ट – आस्था पूरी