News : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त | Nation One
News : जम्मू- कश्मीर के गंदेरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बीती रात बादल फटने की घटना हुई. इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कई वाहन मलबे में दब गए. हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन की ओर से मलबा हटाने का काम जारी है.
चेरवान कंगन इलाके में बीती अचानक बादल फटने घटना हुई. लोग जान बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. रात होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ ही देर में इलाका तबाह हो गया. कई मकानों को नुकसान पहुंचा. कई कारें और अन्य वाहन मलबे में दबे देखे गए. जानकारी के अनुसार धान के खेतों को नुकसान पहुंचा.
News : कई वाहन मलबे में फंसे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई वाहन मलबे में फंस गए और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. पदावबल के पास एसएसजी रोड अवरुद्ध हो गया है क्योंकि पास की नहर ओवरफ्लो हो गई है जिससे सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गंदेरबल के एडीसी गुलजार अहमद ने कहा, ‘बादल फटने की यह घटना रविवार की रात को हुई. यहां मलबा जमा हो गया है, लेकिन भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई है. हमारी प्राथमिकता सड़क को साफ करना है. जिन घरों में मलबा घुसा है, हमने उन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. जिला पुलिस, प्रशासन और निजी प्रतिष्ठान मिलकर काम कर रहे हैं. हम इसे आज ही साफ कर देंगे.’
Also Read : News : हिमाचल में बादल फटने से बह गया पूरा गांव, पढ़ें | Nation One