
NEWS : भारत-पाक सीमा पर फिर ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश, BSF के जवानों ने की फायरिंग | Nation One
NEWS : पाकिस्तान भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश करता रहता है, लेकिन भारतीय सेना इसका मुहतोड़ जवाब देती है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है।
बुधवार की रात को करीब 10-11 बजे के बीच बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी भरियाल पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इसके बाद वह पाक की सीमा में वापस लौट गया।
इतना ही नहीं, इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसका भारतीय सीमा में दाखिल होने का क्या मंतव्य था, उसकी भी जांच की जा रही है।
NEWS : भारतीय सीमा पर लगाए गए हैं एंटी ड्रोन सिस्टम
भारतीय सीमा पर लगाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम काफी मददगार साबित हो रहे हैं। बीते चार माह से अब तक बीएसएफ ने 20 ड्रोन को ढेर करने में सफलता हासिल की है। इसी के साथ ही अब तक करीब 50 किलो हेरोइन भी जब्त की है।
वहीं, अगर बात करें, पिछले साल जून से लेकर अब तक की तो तकरीबन 74 बार ड्रोनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया है। इनमें से 35 को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया है और 15-20 को वापस पाकिस्तान की सीमा में वापस भेज दिया है। एंटी ड्रोन सिस्टम से नशे की तस्करी में रोक लगी है।
पंजाब की 553 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है। एंटी ड्रोन सिस्टम को अभी कुछ ही हिस्से में लगाया गया है। जैसे ही पाक की तरफ से कोई ड्रोन भेजने की हरकत की जाती है, तो वह एंटी ड्रोन सिस्टम की जद में आ जाता है। इसके बाद बीएसएफ के जवान सतर्क हो जाते हैं। फिर इसके खिलाफ यह जवान कड़ी कार्रवाई करते हैं।
Also Read : UP News : अतीक के गण में योगी की दहाड़, बोले- ये धरती अन्याय और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती | Nation One