MMS Scandal : बेंगलुरु में मोहाली जैसा कांड, छात्र के मोबाइल में मिले लड़कियों के 1200 अश्लील वीडियो | Nation One
MMS Scandal : बेंगलुरु में मोहाली जैसा MMS कांड सामने आए है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बीबीए छात्र शुभम एस आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल से लड़कियों के करीब 1200 अश्लील वीडियो मिले हैं।
छात्र ने लड़कियों के बाथरूम में हिडन कैमरे लगा रखे थे। एक दिन लड़कियों ने आरोपी को कैमरा लगाते रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रोफेसर की शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
MMS Scandal : कैमरा छुपाकर लड़कियों का वीडियो बनाया
बेंगलुरु की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ठीक वैसी ही घटना जो आज से कुछ महीने पहले मोहाली में सामने आई थी।
इस यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने जिसका नाम 'शुभम एस आजाद' है, वह लड़कियों के बाथरूम में कैमरा छुपाकर लड़कियों का वीडियो बनाया करता था। एक दिन कुछ छात्राओं ने शुभम को बाथरूम में कैमरे लगाते हुए देख लिया था।
MMS Scandal : छात्र के खिलाफ मामला दर्ज
लेकिन आरोपी मौके से बचकर फरार हो गया। जिसके बाद लड़कियों ने ये बात कॉलेज स्टाफ को बताई । प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गए।
जब पुलिस सीसीटीवी को खंगालने लगी तो पता चला आरोपी यह हरकत पहले भी कर चुका था। पुलिस ने उसे इस हरकत के लिए गिरफ्तार भी किया था। लेकिन उसके माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया था। आरोपी के मोबाइल से मिले 1200 अश्लील वीडियो।
MMS Scandal : आरोपी के मोबाइल से लड़कियों के 1200 अश्लील वीडियो
पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। जब उसका मोबाइल चेक किया गया, तो प्रशासन के होश उड़ गए।
बता दें कि पुलिस को आरोपी के मोबाइल से लड़कियों के 1200 अश्लील वीडियो मिले हैं। पूछताछ से पता चला कि आरोपी के पास एक और मोबाइल है। पुलिस को शक है कि उस मोबाइल में भी अश्लील वीडियो और तस्वीरें हो सकती हैं।