Adipurush के सपोर्ट में आए महंत राजू दास, बोले-विरोध करने वाले टुकड़े गैंग के सदस्य | Nation One
Adipurush : एक तरफ फिल्म आदिपुरुष में रावण, भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के लुक और डायलॉग को लेकर विवाद छिड़ा है। फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला को माफी तक मांगनी पड़ी है और उन्होंने कहा है कि एक हफ्ते में विवादित डायलॉग बदले जाएंगे।
वहीं, लखनऊ समेत कई जगह फिल्म के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। इन सबके बीच राम की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने आदिपुरुष के पक्ष में बयान दिया है। महंत राजू दास ने आरोप लगाया है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं। राजू दास ने क्या कहा सुनिए।
Adipurush : आदिपुरुष को बैन करने की मांग
महंत राजू दास का ये बयान हिंदू महासभा के आचार्य चक्रपाणि और अन्य कई संतों की राय के बिल्कुल उलट है। आचार्य चक्रपाणि और संतों ने आदिपुरुष को बैन करने की मांग की थी और इसके डायलॉग पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भगवान राम का अपमान बताया था।
आदिपुरुष में सिर्फ डायलॉग ही नहीं, बल्कि चरित्रों को दिखाने और कहानी में तोड़-मरोड़ का आरोप भी इसके डायरेक्टर ओम राउत पर लगा है। फिल्म में लक्ष्मण जी को शूल लगने के बाद सुषेण वैध की जगह विभीषण की पत्नी के हाथ संजीवनी बूटी से इलाज कराते दिखाया गया है। वहीं, रावण के 10 सिर एक ही कतार की जगह ऊपर-नीचे दिखाने पर भी विवाद है।
Adipurush : रावण और हनुमानजी के लुक को लेकर सवाल
आदिपुरुष को लेकर पहली बार विवाद नहीं हो रहा है। जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तब भी रावण और हनुमानजी के लुक को लेकर सवाल उठे थे। रावण को तब लोगों ने आक्रांता खिलजी जैसा लुक वाला बताया था।
वहीं, हनुमानजी के बिना मूंछ के दाढ़ी होने पर भी उनको मुस्लिम जैसा दिखाए जाने पर सवाल खड़े किए थे। फिल्म रिलीज होने के बाद मेघनाद के शरीर पर टैटू, दाढ़ी-मूंछ वाले लक्ष्मण और माता सीता के वस्त्रों को लेकर भी विवाद पैदा हुआ है। इसके अलावा भगवान राम को राघव, लक्ष्मण को शेष और माता सीता को फिल्म में जानकी कहे जाने का भी तमाम लोग विरोध कर रहे हैं।
Also Read : NEWS : बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जमकर हुई मारपीट, पढ़ें | Nation One