वेब स्टोरी

News : गुजरात से केदारनाथ जा रही कार फ्लाईओवर से नीचे गिरी, 4 दोस्तो की मौत, एक घायल!
News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार देर रात खटीमा-पानीपत हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। गुजरात से केदारनाथ जा रहे पांच दोस्तों की इनोवा कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस भयावह दुर्घटना में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया। घटना रात करीब 2 बजे की है। इनोवा कार गुजरात से उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की ओर जा रही थी। जब वाहन मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में खटीमा-पानीपत हाईवे पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार होने के चलते फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर कार नीचे गिर गई। गिरते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवक अंदर फंस गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व राहत टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाला। News

News : चार दोस्तों की मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी पहचान गुजरात के अहमदाबाद निवासी अमित पटेल, भरत सोलंकी, कर्ण ठाकोर और विपुल देसाई के रूप में हुई है। सभी 28 से 32 वर्ष की आयु के थे और गहरे दोस्त थे। वे छुट्टी लेकर साथ केदारनाथ यात्रा पर निकले थे। इस यात्रा में उनका मकसद दर्शन और साथ समय बिताना था, लेकिन ये यात्रा जीवन की अंतिम यात्रा बन गई। घायल युवक की पहचान जिगर मेहता (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हादसे में बुरी तरह घायल हुआ है। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिगर ही इस हादसे के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी दे सकता है।

News : जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की बात सामने आ रही है। हालांकि, तकनीकी जांच के लिए इनोवा कार को कब्जे में लिया गया है और एफएसएल टीम भी मौके पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि कार फ्लाईओवर से किस दिशा में और कैसे गिरी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के वक्त घटनास्थल के पास मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि इनोवा बेहद तेज गति से आ रही थी और अचानक कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए।

News : परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे की सूचना मिलते ही चारों मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ चार युवकों की मौत की खबर ने गुजरात के अहमदाबाद शहर को झकझोर दिया है। परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। सभी मृतक एक ही मोहल्ले के निवासी थे और बचपन से गहरे दोस्त थे। केदारनाथ जाने की यह योजना इन्होंने महीनों पहले बनाई थी। शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। स्थानीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मंगलवार देर शाम या बुधवार सुबह गुजरात में की जाएगी। News

फ्लाईओवर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस फ्लाईओवर पर हादसा हुआ, वहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और न ही पर्याप्त चेतावनी बोर्ड। कई बार वाहन तेज रफ्तार में ब्रिज पर चढ़ते ही अनियंत्रित हो जाते हैं। प्रशासन को कई बार लिखित शिकायतें भी दी जा चुकी हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अमित वर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए फ्लाईओवर की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और यदि प्रशासनिक लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। Also Read : News : लखपति दीदी के बाद अब जलसखी योजना! धामी सरकार की नई पहल से ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे मिलेगा रोजगार!

You Might Also Like

Facebook Feed