Jammu Kashmir : सुरक्षाबलों ने हेडमास्टर के घर की तलाशी, पाकिस्तानी असलहा देख उड़े होश | Nation One

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां पर स्कूल के हेडमास्टर कमरुद्दीन के घर पुलिस ने तलाशी ली।जिसमें उन्हें हथियार मिले। इन हथियारों को देख सुरक्षा बलों के होश उड़ गए।

ये तलाशी सुरक्षाबलों ने 21 अप्रैल को ली थी। हेडमास्टर के घर से पुलिस को विदेशी पिस्तौल, ग्रेनेड और हथगोले मिलने की भी खबर है। इतना ही नहीं हेडमास्टर कमरुद्दीन के घर से एक पाकिस्तानी पिस्तौल भी मिली है।

Jammu Kashmir में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

इस तलाशी का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही जानकारी भी लिखी है। सेक्टर 6 के 39 आरआर रोमियो फोर्स ने जेकेपी और एसओजी पुंछ के साथ हरि बुड्ढा में एक संयुक्त अभियान में क़मरुद्दीन नाम के एक स्कूल हेडमास्टर के घर तलाशी ली गई।

Jammu Kashmir : मिले विदेशी हथियार

तलाशी में उसे एक विदेशी निर्मित पिस्तौल के साथ पकड़ा गया। उसके घर में हथगोले भी मिले हैं। बरामद की गई खेप का इस्तेमाल पुंछ क्षेत्र में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है। तलाश अभी भी जारी है। हेडमास्टर के घर से दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद की गई।

इस जांच में पुलिस को एक पाकिस्तानी निर्मित पिस्तौल भी मिली है। जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव 5 चरणों में होंगे। जिसको लेकर पुलिस काफी अलर्ट है। चुनावों को देखते हुए ही सुरक्षाकर्मियों ने ये छापा मारा है।

Also Read : Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी | Nation One