
Jammu Kashmir : पाक की नापाक हरकत, LOC से घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग | Nation One
Jammu Kashmir : पाकिस्तान की तरफ से कभी ड्रोन के जरिए कुछ नशीले पदार्थ की खेप भारत में भेजी जाती है तो कभी आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारतीय सीमा पर मुस्तैदी से डटे हुए सुरक्षाबल इन सभी गतिविधियों को नाकाम कर देते हैं। इसी कड़ी में अब एक नया मामला सामने आ रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार तड़के सुबह नियंत्रण रेखा में पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन आतंकियों पर गोली बरसानी शुरू कर दी, वहीं आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई।
Jammu Kashmir : सुरक्षाबल के अधिकारियों ने क्या बताया
एलओसी में घुसपैठ को नाकाम करने के बाद सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को शाहपुर सेक्टर में उस वक्त नाकाम कर दिया गया, जब नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने तड़के आतंकवादियों को देखा। उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस आतंकी गतिविधि के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि यह आतंकी किस मकसद से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे।
Jammu Kashmir : पहले भी कई बार कर चुके है नापाक हरकत
जम्मू कश्मीर में यह कोई पहली घटना नहीं है, इस तरह की घुसपैठ की कोशिश पाकिस्तान की तरफ से कई बार की गई है। पिछले अक्टूबर में भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के करमाड़ा सेक्टर में कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस सेक्टर में तैनात सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ से भी गोलीबारी की गई। आतंकियों की तरफ से कुछ बम भी फेंके गए थे। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया था।
Also Read : Jammu Kashmir में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद | Nation One