iPhone 14 Launched : लॉन्च हुआ आईफोन 14, जानें भारत में कितनी है कीमत | Nation One
iPhone 14 Launched : अमेरिका बेस्ड टेक कंपनी एप्पल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने अपने कैलिफोर्निया स्थित हेड क्वार्टर में एप्पल फॉर आउट इवेंट में iPhone 14 Series, Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को लॉन्च किया।
एप्पल ने अपनी 14 सीरीज को iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro मॉडल के साथ लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी ने mini मॉडल को शामिल नहीं किया है।
iPhone 14 Launched : iPhone 14 के खास फीचर्स
iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, वहीं iPhone 14 Pro Max और iPhone 14Max को 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट है और आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में A16 Bionic चिपसेट है। आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, नाइट और ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ दिया गया है।
एप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के 2 कैमरा सेंसर ही देखने को मिलेंगे। आईफोन 14 में E-SIM सपोर्ट दिया गया है।
iPhone 14 Launched : भारत में आईफोन-14 सीरीज की कीमत
- iPhone 14 की कीमत: 63679 रुपये (799 डॉलर)
- एप्पल iPhone 14 प्लस की कीमत: 71649 रुपये (899 डॉलर)
- एप्पल आईफोन 14 प्रो की कीमत: 79619 रुपये (999 डॉलर)
- आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत: 87589 रुपये (1099 डॉलर)
iPhone 14 Launched : आईफोन-14 सीरीज की प्री बुकिंग
iPhone -14 सीरीज के लिए 9 सितंबर से प्री-ऑडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को iPhone 14 की डिलीवरी 16 सितंबर की जाएगी।
जबकि आईफोन-14 के प्लस वेरिएंट के लिये खरीदारों को 7 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। फिलहाल एप्पल ने अमेरिका में ही 14 सीरीज की सेल शुरू की है।
Also Read :