हरिद्वार-देहरादून रोड फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, एक युवक की मौत | Nation One
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा हुआ है। इस घटना में फ्लाईओवर से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है। इस हादसे में कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। जबकि, युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। कार में भी कुछ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।