वेब स्टोरी

Haridwar : राखी के दिन मायके नहीं ले गया पति, पत्नी ने रेल की पटरी पर बैठकर काटा बवाल | Nation One

Haridwar : भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के दिन लक्सर क्षेत्र में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब मायके जाने को लेकर एक महिला पति से नाराज होकर रेल की पटरी पर जा बैठी।

यह देख ड्यूटी पर तैनात Policeकर्मियों के भी होश उड़ गए। Police के जवानों ने बामुश्किल महिला को समझा बुझाकर रेल की पटरी से हटाया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ लग गयी।

बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए महिला अपने मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे लेकर जाने के लिए तैयार नहीं था, जिसके चलते नाराज महिला गुस्से में आकर आत्मघाती कदम उठाने चली और लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे रेल की पटरी पर बैठ गई।

Haridwar : महिला को काफी मानने का प्रयास

महिला के परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने महिला को काफी मानने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं हुई। रोते हुए महिला बस एक ही बात कह रही थी कि उसे अपने मायके जाना है और भाई को राखी बांधनी है।

इस दौरान किसी व्यक्ति ने Police को फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने महिला को काफी समझाया जिसके बाद आखिरकार महिला राजी हुई।

इसके बाद Police महिला को जीआरपी थाने लेकर आई, जहां महिला ने बताया कि वो रक्षाबंधन पर मायके ज्वालापुर जाना चाहती है, लेकिन कोई भी उसे वहां लेकर नहीं जा रहा है।

Also Read :Haridwar में 3 माह के मासूम बच्चे को मां ने 8 लाख में बेचा, हुई गिरफ्तारी | Nation One news

You Might Also Like

Facebook Feed