वेब स्टोरी

यहां मज़ाक करना पड़ा जान पर भारी, पल भर में मातम में बदली खुशियां | Nation One

उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक जान गंवा रहे है। कई लोग अपनी गलती से मौत के मुंह में समा रहे है तो कई मस्ती-मजाक में जान गंवा रहे है। अब यूपी से ऋषिकेश घूमने आये पर्यटकों को मौज-मस्ती भारी पड़ गई।

अपने साथी को स्वीमिंग पूल धक्का देना उन्हें उम्र भर के लिए भारी पड़ गया। एक होटल के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। थाना मुनिकीरेती पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर हापुड़ उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के चार सदस्य आकर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि रात सभी खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। फिर अचानक उठकर रात करीब 11 बजे सभी सदस्य स्वीमिंग पुल के आसपास घूमने लगे।

तभी मौज-मस्ती के चक्कर में एक पर्यटक ने गोपाल गोयल पुत्र ओमप्रकाश निवासी बक्सर थाना सिंबावली, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को हल्का-सा धक्का दिया और वह सीधे स्वीमिंग पूल में गिर गया।

सभी को लगा कि उसे तैरना आता है लेकिन वह स्वीमिंग पुल के अंदर छटपटाने लग गया। तभी गोपाल को तड़पता देख एक होटल कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी तो उसने गोपाल को बाहर निकाला।

आनन-फानन में गोपाल की हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पल में की मस्ती थोड़ी देर बाद मातम में बदल गई।

You Might Also Like

Facebook Feed