Champawat By Election Result : CM धामी की 54121 वोटों से रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त | Nation One
Champawat By Election Result : विधानसभा उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। सभी तेरह राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को महज 3147 वोटों से संतोष करना पड़ा। बता दें कि पहली बार पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।
Also Read : Uttarakhand : आउटसोर्स नौकरी के लिए नहीं देनी होगी सिक्योरिटी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Also Read : Maharashtra : लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक और आतंकी चढ़ा महाराष्ट्र ATS के हत्थे | Nation One
Champawat By Election Result : निर्मला गहतोड़ी 54121 मतों से पराजित
इसके अलावा सपा के ललित मोहन को 409, निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 399 ओर नोटा को 374 वोट प्राप्त हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54121 मतों से पराजित किया है। हालांकि अभी पोस्टल वोटों की मतगणना शेष है। लेकिन ये लाजमी है कि कांग्रेस ,सपा, व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा सके।