Atiq Ahmed Murder : ‘बड़ा माफिया बनना है…’, जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के तीनों कातिल | Nation One
Atiq Ahmed Murder : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इनकी हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी पहले ही अपराधी हैं। इन तीनों ने छोटी उम्र में ही अपराध की दुनिया में अपना कदम रख दिया था। इन तीनों पर पहले से ही संगीन धाराओं में हत्या और लूटपाट जैसे मामले दर्ज हैं। ये तीनों ही अलग-अलग जगहों से आते हैं। इन तीनों की जेल में मुलाकात हुई थी और दोस्ती भी हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों का एक ही मकसद था कि अतीक और अशरफ की हत्या करके डॉन बनना। अतीक और अशरफ की हत्या के आरोप में पकड़े गए इन तीनों आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी शनि, कासगंज निवासी अरुण और बांदा निवासी लवलेश के रूप में हुई है। इन तीनों से कॉल्विन के हास्पिटल में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनि ने पुलिस द्वारा पूछताछ में पहले कहा कि वह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता है। वहीं, दूसरे ने भी इसी तरह का बयान दिया। जब पुलिस ने तीनों से सख्त तरीके से पूछताछ की तो पता चला कि इन तीनों का ही आपराधिक रिकार्ड रहा है।
Atiq Ahmed Murder : अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे तीनों
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपी तीनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि छोटी-छोटी वारदातों से नाम नहीं हो सकता था। इसके बाद कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में जुट गए।
इसके साथ ही यह भी बताया हमें इस बात की भनक लगी कि अतीक और अशरफ को पुलिस रिमांड के दौरान अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जाता है।
फिर इन तीनों ने यह प्लानिंग बनाई कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार दी जाए तो वे भी यूपी के बड़े माफियाओं में शामिल हो जाएंगे। जो लोग अतीक अहमद के नाम से कांपते थे, वो उनसे कांपेंगे।
Atiq Ahmed Murder : पहले ही की पूरी प्लानिंग
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने की वारदात को अचानक से अंजाम नहीं दिया गया बल्कि इसके लिए तीनों आरोपियों ने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी। शुक्रवार के दिन ही तीनों ने अस्पताल जाकर रेकी कर ली थी, कि किस प्रकार से दोनों की हत्या करनी है।
इसके बाद शनिवार की रात को मीडियाकर्मी बनकर अस्पताल के बाहर अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ बरसा दी थी। पुलिस ने इन तीनों के आवास पर छापेमारी भी की है और इनके परिवार के लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।
Also Read : Atiq Ahmed : 17 साल बाद उमेश पाल के परिवार को इंसाफ, अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा | Nation One