वेब स्टोरी

Andhra Pradesh : मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का निधन, अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस | Nation One

आंध्र प्रदेश के आईटी और उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बता दें कि 50 वर्षीय गौतम रेड्डी का निधन हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में हुआ है।

वहीं तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने अपने सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय मित्र मेकापति गौतम के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है और विश्वास से परे स्तब्ध हूं। इस दुख की घड़ी मेरी परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। बहुत जल्दी चला गया भाई। प्रार्थना करें कि आप शांति से आराम करें।

बता दें कि गौतम रेड्डी उद्योगपति और राजनेता नेल्लोर के पूर्व सांसद एम राजामोहन रेड्डी के बेटे थे। वह 2014 में पहली बार विधायक बने थे। रेड्डी ने उद्योग, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में भी कार्य किया। गौतम रेड्डी ने 2019 में अपना पहला आम चुनाव आत्मकुर से जीता था। मंत्री रविवार को दुबई से लौटे थे, जहां वे दुबई एक्सपो 2022 में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे।

You Might Also Like

Facebook Feed