NEWS : नेशन वन की खबर का बड़ा असर….मापतोल विभाग गंगोह सहारनपुर के अधिकारी द्वारा घूस लिए जाने की खबर के बाद विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेशन वन द्वारा मापतोल विभाग गंगोह सहारनपुर में चल रहे भ्रष्टाचार पर सबूतों के साथ खबर चलाई गई थी, जिसके बाद अधिकारी पर यह कार्रवाई की गई है।
NEWS :क्या है मामला ?
आपको बता दें कि कई समय से मापतोल विभाग गंगोह सहारनपुर से अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आ रही थी, जिस पर नेशन वन ने खबर की पुष्टी के लिए स्टिंग किया, जिसमें अधिकारी साफ तौर पर पैसे मांगता दिख रहा हैं।
दरअसल, अधिकारी दुकानों के छोटे कांटे के नवीनीकरण के एवज मे प्रति कांटे पर डेड सो रूपये की घूस मांग रहा था। वहीं आपको बता दें कि माप तोल विभाग द्वारा प्रतिदिन 200 दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण कार्य किया जाता हैं।
NEWS : नेशन वन ने किया खुलासा
वहीं नेशन वन ने इसपर प्रमुख्ता से कार्य किया और अधिकारी को 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जिसके बाद मापतोल विभाग गंगोह सहारनपुर विभाग द्वारा इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारी को विभाग से निलंबित कर दिया गया।
