वेब स्टोरी

NEWS : बचपन की नहाने की फोटो को गूगल ने माना चाइल्ड पोर्न, इंजीनियर का अकाउंट ब्लॉक | Nation One

NEWS : गूगल ड्राइव पर अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट करने पर गूगल ने 24 साल के एक इंजीनियर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। गूगल ने तस्वीर को पॉर्न मानते हुए यह कार्रवाई की।

इसके खिलाफ इंजीनियर ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

NEWS : गूगल ने माना चाइल्ड पोर्न

इंजीनियर नील शुक्ला का कहना है कि फोटो उस समय की है, जब वह दो साल के थे। उनकी दादी उन्हें नहला रही थी और वह निर्वस्त्र थे। गूगल के एआइ ने फोटो को चाइल्ड पोर्न माना। नील ने पिछले साल अप्रेल में तस्वीरें गूगल ड्राइव पर अपलोड की थीं।

उनके मुताबिक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण ई-मेल नहीं खुल रहा है। इससे बिजनेस में नुकसान हो रहा है। उन्होंने अकाउंट बहाल करने के लिए गूगल से संपर्क किया, लेकिन इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

NEWS : दूसरी आईडी भी बंद, कहीं सुनवाई नहीं

गूगल अकाउंट ब्लॉक होने के बाद नील ने अपने दूसरे अकाउंट से काम करना चाहा, लेकिन जॉइंट वेरिफिकेशन के कारण वह आईडी भी बंद हो गई। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का हल नहीं हुआ तो उन्होंने गुजरात पुलिस और केंद्र के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (जो ऐसे मामलों के लिए नोडल एजेंसी है) से संपर्क किया। शुक्ला का कहना है वहां भी सुनवाई नहीं हुई।

NEWS : डेटा हटने का खतरा

नील के वकील दीपेन देसाई ने हाईकोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए बताया कि नील को गूगल से हाल ही नोटिस मिला है। इसमें कहा गया कि उनके खाते से जुड़ा डेटा अप्रेल में हटा दिया जाएगा। यानी सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

Also Read : NEWS : अमरीका में भारतीय छात्रों की टारगेट किलिंग! सिर्फ 3 महीनों में 10 स्टूडेंट्स की मौत, पढ़ें | Nation One 

You Might Also Like

Facebook Feed