बालाजी सेवा संस्थान ने कोरोना वायरस प्रभावित गरीबों को हरिद्वार में किया राशन वितरण | Nation One
बालाजी सेवा संस्थान द्वारा नरेंद्र यादव जी नोडल अफसर हरिद्वार के अनुरोध पर लॉक डाउन की वजह से फंसे गरीब मजदूरों के बीच राशन वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि लोग राशन नहीं होने से काफी परेशान है, क्योंकि कई लोगों के पास राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है।
प्रशासन द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन की पूरी व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए बहुत से संस्थाओं से भी मदद ली जा रही है।
इनमें से कई लोग टी.बी. के मरीज है तो कई लोग HIV पॉजिटिव एवं तंबाकू जनित रोगों से ग्रसित है। बालाजी सेवा संस्थान ने उन लोगों के घर जाकर जरूरी सामान राशन वितरण किया।
सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया और कहीं भी तीन-चार लोगों से ज्यादा इकट्ठा नहीं होने दिया गया। इस कार्य में लोकल पुलिस एवं मीडिया का सहयोग रहा है।
राशन बालाजी सेवा संस्थान एवं हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के सहयोग से किया गया। बालाजी सेवा संस्थान हमेशा के क्षेत्र में आगे रहता है।
संस्था के प्रमुख अवधेश कुमार ने बताया कि संस्था लॉकडाउन ले पहले भी माइग्रेट वर्करस और ट्रक ड्राइवरों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, सोप और हैंड वाश वितरीत कर चुका है।
संस्था द्वारा लोगों को सोशल डिस्टन्सिंग के लिए जागरूक भी कर चुका है। उन्होंने कहा की जब भी इन लोगों को जरूरत पड़ेगी हम राशन मुहैया करायेंगें।
राशन वितरण विशेषकर देहरादून और हरिद्वार में किया जा रहा है। देहरादून में वालंटियर्स के सहयोग से 120 किट अभी तक वितरित किया जा चूका है।
जबकी हरिद्वार में SKF Limited के सहयोग से 250 किट वितरित किया जा रहा है। आज 120 परिवारों को राशन किट बाटा गया जो की एक सामान्य परिवार आराम से 2 सप्ताह तक काम चला सकता है।
राशन किट में गेंहू का आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, चीनी, चायपत्ती, नहाने एवं बर्तन धोने का साबुन, महिलाओं के लिए सेनेटकी पेड, मास्क इत्यादि रहता है।
नवोदय नगर हरिद्वार में नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व एवं मधुरम संस्था के अधिकारियों के देखरेख में यह कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी काफी सपोर्ट किया।
इसके साथ ही अपने सभी लाभार्थियों को घर में ही रहने के लिए विनती की ताकि कोरोना को हम सब मिलकर हरा सके। बालाजी सेवा संस्थान टी. बी एवं HIV-एड्स पीड़ितों के मदद के अलावा तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड के लिए कार्य कर रहे हैं।