बेघरों परिवारों को जमीन देगी योगी सरकार, 10 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ | Nation One

सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार चुनावी साल में भूमिहीन बेघरों को मकान के लिए जमीन मुहैया कराने की कोशिश में जुटी है। उत्तरप्रदेश सरकार इस साल प्रदेश के 10,370 बिना घर के परिवारों को मकान के लिए ग्राम सभा की जमीन पट्टे पर देने की तैयारी कर रही है।

परिवारों को खेती के लिए दी जाएगी जमीन

जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए घर नहीं है, योगी आदित्यनाथ मकान बनाने के लिए उन्हें ग्राम सभा की अनुपयोगी जमीन पट्टे पर देती है । भूमिहीन परिवारों को खेती के लिए जमीन भी पट्टे पर दी जाती है।

मछली पालन के धंधे से जुड़े लोगों को मत्स्य पालन के लिए तालाब के पट्टे देने के अलावा कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को मिट्टी निकालने के लिए भी प्रदेश सरकार स्थल आवंटन करती है।

सूत्रों की मानें तो भूमिहीन किसानों को खेती के लिए अलग-अलग जिलों में कुल 543 हेक्टेयर भूमि पट्टे पर देने की तैयारी में सरकार जुटी है।

ग्राम सभा की अनुपयोगी विभिन्न प्रकार की जमीनों को भूमि सुधार कार्यक्रमों के तहत पट्टे पर आवंटित करने के लिए राजस्व परिषद ने जिलावार लक्ष्य तय कर दिया गया है। सभी जिले के डीएम को आदेश भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि, प्रदेश की योगी सरकार ग्राम सभा की जमीनों और सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान भी तेजी से चला रही है। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि भी गरीबों का मकान बनाने और उन्हें जीविका के साधन मुहैया कराने के काम आ रही है।