उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, कही बारिश तो कही बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, कही बारिश तो कही बर्फबारी के आसार

देहरादून: उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ-साथ ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से अब हाड़ कांपने वाली ठंड पड़ रही है। वही इसी के साथ एक बार फिर मौसम विभाग ने कई इलाकों मे बारिश तो कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिर से आएंगे शाहिद कपूर, इस फिल्म की करेंगें शूटिंग

वही राजधानी दून में भी आज सुबह से ही बादल छाया हुए है। जिससे सुबह-सुबह सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वही बुधवार की सुबह से गढ़वाल व कुमाऊं के अधिकांश जनपदों में हलके बादल छाए हुए हैं। नैनीताल, चमोली जिले में धूप निकली, लेकिन बादल और धूप के बीच आंख मिचौनी का खेल चल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2019 के पहले दिन ही सीएम रावत ने दूनवासियों को दिया नए अस्पताल का तोहफा

प्रदेश में केवल अल्मोड़ा में ही न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।