VIDEO: टार्जन द वंडर कार बनी बाइक…बाइक ने इस तरह बचाई मासूम की जान…

सच ही कहा गया है “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई”…इस बात का सबूत है ये वायरल वीडियो। आपने चमत्कार तो कई देखे होगें लेकिन ये एक ऐसा चमत्कार है जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि सच में ऐसे चमत्कार भी होते है।

इस वीडियो को गौर से देखिए सड़क पर सब गाड़िया ठीक तरीके से चल रही है। सभी अपनी लाइन में है , लेकिन इसी दौरान एक बाइक तेज रफ्तार से आती है और रोड़ के किनारे चल रही स्कूटी को टक्कर मार देती है। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें बाइक चालक और उसके पीछे बैठी महिला हवा में उछलते हुए सड़क पर गिर गए।

ये भी पढ़ें : PHOTOS: जब क्रिकेट के मैदान पर इस अंदाज में नजर आईं अनुष्का ,कंट्रोल नहीं होगी हंसी

लेकिन ये क्या बाइक नीचे गिरने की बजाए अभी भी अपनी रफ्तार से सीधे चली जा रही है। और उससे भी हैरतअंगैज ये है कि इस बाइक पर सवार बच्चा अभी भी बाइक पर ही बैठा हुआ है। बाइक बिना चालक के दौड़ रही है और गाड़ियों से टकराने से भी खुद ही बच रही है। और फिर थोड़ी ही देर में आंखों को वो चमत्कार दिखता है जिसे देखकर कुछ देर तो यकीन ही नहीं होता।

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बाइक बच्चे को किनारे पर लाकर घास पर बिल्कुल हिफाजत से उतार कर ही गिरती है। जिसके बाद लोग बच्चे को सुरक्षित उठा लेते हैं।