Uttarpradesh- गेवर्धन पूजा का त्यौहार मनाने पर बड़ा सांप्रदायिक बवाल, जानिए पूरा मामला
मुजफरनगर के थाना सीवील लाईन क्षेत्र में गोवर्धन पूजा का त्यौहार मनाने पर बड़ा विवाद हो गया। मुसलीम आबादी वाले मौहले में रहने वाले हिंदू परिवार के गोर्वधन पूजा के त्यौहार मनाने पर नाराज विशेष समुदाय के लोगो ने हिंदू परिवार पर हमला कर दिया।
बता दे कि जिस समय पीड़ित परिवार अपने घर में गोवर्धन की पूजा कर रहा था, उसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दे दिया।पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की गई और परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की गई , तो वहीं आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोवर्धन पूजा पर भी थूका है।
हमले में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। देर रात राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली थी।
पुलिस ने तहरीर पर आरोपी सन्नो, समीर, नवाब व माजिद, आसिफ,आस मोहम्मद व आदिल समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वही घटना के शहर में फैलने के बाद हिंदू संगठन के लोग पीड़ित परिवार के लोग के समर्थन के लिए पहुंच गये। और पूरा क्षेत्र में जय श्री राम के नारे गुंजने लगे। वहीं जनपद के आलाधिकारी भी सूचना पर तुरंत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एक आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए पीड़ित परिवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले को शांत कराया।
इस दौरान पीड़ित परिवार के एक बच्चे ने बताया कि एक लड़के ने मेरी बहन के ऊपर थूका। जब मैंने उसे मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। हमारे साथ बदतमीजी की गई और बाल पकड़कर मारा। मेरी दोनों बहनों के चोट लगी है। मेरे पापा मौजूद नहीं थे, मेरी मंमी के भी चोट लगी है। हम पर प्रेशर डाला जा रहा है कि यह मकान बेचो। इन लोगों ने गोवर्धन पूजा पर भी थूका। हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो। ये लोग हर त्यौहार में परेशान करते हैं।