वेब स्टोरी

मुजफ्फरनगर पीडब्ल्यूडी विभाग में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल

केन्द्र में मोदी की सरकार हो या यूपी में योगी की सरकार करप्पशन पर हमेशा से ही ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाती आई है बावजूद इसके करप्पशन खत्म नहीं हो रहा है, ये तो छोडिये बल्कि कम भी होने का नाम नहीं ले रहा है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुज़ज्फननगर के लोक निर्माण विभाग यानि पीडबल्यूडी से जहां के एई इकरार एहमद बता रहे हैं कि एक्सेपटेंस के यहां साठ पैसे एसई साहब लेते हैं साठ पेसे चीफ साहब लेते हैं एक्सियन कुछ नहीं लेता वहीं 1 दशमलव दो शून्य परसेंट सिर्फ एक्सेपटेंस सिर्फ रनिंग बिल्स पर देना होता है वहीं एक प्रतिशत ढेड़ प्रतिशत ढाई प्रतिशत एक ऑफिस  वाले ले लेते हैं जेई के ढाई परसेंट हो जाते हैं एक्सियन साहब का एक परसेंट हो जाता है चलिए अब बात कर लेते हैं दूसरे साहब की जी हां जिंनका नाम है ऐई कमेश्वर प्रसाद गुप्ता जो बता रहे हैं कि यहां आने से पहले गाज़ियाबाद के पीडबल्यूडी डिमार्टमेंट में बड़े प्रोजेक्ट्स में तो इतना घोटाला नहीं था लेकिन छोटे प्रोजेक्ट्स में जो हिस्सा होता है वो पांच प्रतिशत तींन प्रतिशत और दो प्रतिशत के हिसाब से दिया जाता है जिसमें पाँच परसेंट जेई का तींन परसेंट ऐई का दो परसेंट आफिस का, वहीं वो ये भी कहते हैं कि बड़े प्रोजेक्ट्स में इसका आधा होता है मतलब पांच परसेंट का ढाई परसेंट हो जाता है तींन के डेढ़ परसेंट और दो परसेंट का आधा परसेंट हो जाता है वहीं एक्सपटेंस बिल्स पर कहने लगे कि हमें इतना आइडिया नहीं है वो सब तो बाबू संभालता है।

अब जहां ऐई कमेश्वर प्रसाद गुप्ता अपने पिछले ऑफिस का एक्सपीरियंस बताते हैं तो वहीं ऐई इकरार एहमद करंट में क्या चल रहा है कितना करप्पशन चल रहा है वो सब बताते हैं, आपको बतादें कि ये सब सरकार की आंखें खोलने के लिए काफी है। 

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि सरकार इनके खिलाफ कब एक्शन लेगी ये देखना होगा ऐसे बड़े विभागों में बैठे बड़े अधिकारियों के चहरे कब बेनकाब होंगे पर नेशन वंन बड़ी प्रमुखता के साथ ऐसी खबरों को आप तक पहुंचाता रहेगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वंन।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed