उत्तरकाशी: अध्यापकों को लेकर जा रहे मैक्स वाहन की ट्रक से जबरदस्त भिडंत, 8 लोग घायल

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मैक्स वाहन ट्रक से जा टकराया। जिसमें 8 लोग घायल हो गए है। घायलों को सीएससी चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया है। एक गंभीर घायल अध्यापिका को 108 से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

अध्यापकों को लेकर उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ जा रहा मैक्स वाहन ट्रक से टकरा गया। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक आज सुबह धनपुर नागणी चिन्यालीसौड़ के पास ट्रक और मैक्स में भिड़ंत हो गई। जिसमें 5 अध्यापक, दो युवतियों तथा एक वाहन चालक घायल हो गए। घायलों के नाम अंजना रावत, मीना नौटियाल, ममता परमार, मखनी शाह, पुष्पा भटूड़ा, ड्राइवर दीपक, कुमारी मानसी औश्र गीता रावत हैं। जिनमें से अंजना रावत की हालत गंभीर बनी हुई है।