Uttarakhand : नहीं मिली कार तो हैवान बना पति, पत्नी के मुंह पर फेंका तेजाब | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां उधमसिंह नगर जिले में पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
Uttarakhand : कार की मांग करने था पति
पीड़ित महिला की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत मानपुर निवासी एक व्यक्ति से कराई थी। शादी के बाद दामाद ने बाइक बेच दी थी। और कार की मांग करने लगा। कार के लिए उसने पत्नी से 4 लाख रुपए लाने के लिए कहा। और उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। बीते शनिवार के दिन दामाद बेटी को उसके मायके छोड़ कर गया था।
इसके बाद दामाद ने बेटी को फोन कर के कार के लिए पैसे मांगे, बेटी ने जब पैसे देने से इंकार किया तो उसने एसिड अटैक करने की धमकी दी। जिसके बाद वो मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती काशीपुर स्थित घर पर पहुंचा और उनकी बेटी पर तेजाब फेंक दिया। एलडी भट्ट अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने बताया कि 34 वर्षीय महिला का इलाज चल रहा है।
Also Read : News : शिप्रा कृष्णा विस्ता इंदिरापुरम में हो रहा हैं अनधिकृत निर्माण, GDA करेगी सख्त कार्यवाही | Nation One