
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: इस वजह से अब 6 अक्तूबर के बदले 5 अक्तूबर को होगा पहले चरण का मतदान
देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव ने वोटिंग की तारीख में बदलाव किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान अब 6 अक्तूबर की जगह 5 अक्तूबर को होगा।
6 अक्तूबर को महाष्टमी के चलते मतदान की…
राज्य निर्वाचन आयोग ने 6 अक्तूबर को महाष्टमी के चलते मतदान की तारीख बदलने का फैसला किया है। बाकी दो चरणों के चुनाव पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। दूसरे चरण का मतदान 11 और तीसरे चरण का 16 अक्तूबर को होना है।
नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू…
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान की अधिसूचना जारी की है। शुक्रवार शाम आयोग की अधिसूचना होते ही 12 जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई। 65 हजार से ज्यादा पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है।
21 अक्टूबर को पंचायत चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा…
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 3 चरणों में होगी प्रदेश में वोटिंग। 20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंचायत चुनाव के लिए होगी नामांकन प्रक्रिया। 25 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया होगी संपन्न। 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि तय। 29 सितंबर को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे वितरित। 5, 11 और 16 अक्टूबर को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होगी वोटिंग। 21 अक्टूबर को पंचायत चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: इस वजह से उर्वशी ढोलकिया पर भड़कीं रवीना टंडन, जमकर हुई बहस