Uttarakhand: औली में 7 फरवरी से नेशनल विंटर गेम्स, 200 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा | Nation One
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली दुनियाभर में अपनी खूबसूरती को लेकर विख्यात है। बता दें कि पर्यटक स्थल औली में फरवरी में विंटर गेम्स आयोजित किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच में विंटर गेम्स का आयोजन किया जाएगा। केवल इतना ही नही यहां नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि गढ़वाल मंडल विकास निगम को निर्देश दिए गए हैं कि विंटर गेम्स की तिथियों में पर्यटक और आवास गृह की बुकिंग न ली जाए। वहीं चमोली जिला प्रशासन को भी गेस्ट हाउस और होटल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन आफ इंडिया और उत्तराखंड सरकार के बीच बैठक हुई थी।बैठक में औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन का फैसला लिया गया। स्नो और स्कीइंग बोर्ड के जिला सचिव संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।
वहीं पर्यटन सचिव ने उम्मीद जताई कि इस बार औली में अच्छी बर्फबारी होगी। और अगर बर्फ कम गिरती है तो कृत्रिम बर्फ की व्यवस्था की जाएगी