उत्तराखंड : ट्रेकिंग करने के लिए अब ट्रेकरूट के थानों से मंजूरी लेना होगा अनिवार्य | Nation One

अगर आप भी पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में ट्रेकिंग करने के शौकीन है तो ये खबर ज़रूर पढियेगा। अब उत्तराखंड में ट्रेकिंग के शौकीनों को ट्रेकरूट के थानों से मंजूरी लेनी अनिवार्य होगी।

यानी थानों में अपनी टीम का पूरा परिचय देना अनिवार्य होगा बिना थाने की मंजूरी के आप ट्रेकिंग पर नही जा सकेंगे अगर आप बिना थानों से मंजूरी लिए ट्रेकिंग पर निकल गए तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज भी हो सकता है। ये व्यवस्था बनाने के लिए एसओपी तैयार की जा रही है।

दरअसल पिछले दिनों उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल जाने वाले ट्रेकिंग रुट पर 17 सदस्यों का एक दल फंस गया था जिसमे से 11 लोग लापता हो गए थे। बाद में उनकी मौत की पुष्टि की गई थी।

शुरू में जब लापता लोगो की सूचना पुलिस को मिली तो उन्हें ढूंढने में काफ़ी दिक्कत हुई,क्योंकि ये पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि वह किस रुट पर है और कौन कौन उस रुट पर निकले थे।

कई दिनों की मशक्कत के बाद दो लोग ज़िंदा रेस्क्यू किये गए लेकिन 7 की मौत हो गयी,दो लापता ही थे,बाद में 11 के 11 लोगो की मौत हो गयी थी।

ये घटना शासन प्रशासन के लिए एक सबक बन गयी जिसके बाद उत्तरकाशी कप्तान से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। और समय के साथ साथ एसओपी बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

ट्रेकिंग पर जाने वाले लोगो के लिए सेटेलाइट फोन की भी व्यवस्था की जाएगी,ताकि ट्रेकर्स के हर मूवमेंट को भी ट्रैक किया जा सके और उनकी लोकेशन को पता किया जा सके।