
Uttarakhand Election 2022: पांचवे दौरे पर काशीपुर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, क्या होगा बड़ा ऐलान ? | Nation One
रामनगर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की आज काशीपुर में होने वाली जनसभा में रामनगर क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
केजरीवाल के कुमाऊं दौरे को लेकर हर जगह कार्यकर्ता उत्साहित हैं। सोमवार को जनसभा को लेकर पीरूमदारा, मालधन और रामनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बता दें कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि जनसभा में अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड राज्य के लिए कई नई घोषणा करेंगे।घोषणा भी ऐसी जो आज तक न तो भाजपा कर पाई और न ही कांग्रेस। जो घोषणा होगी, उन पर आम आदमी की सरकार बनते ही फौरी कार्यवाही होगी, ताकि लोगों को लगेगा कि जो सरकार हमने बनाई है, वह आध्यात्मिक राजधानी से लेकर बिजली गारंटी, रोजगार, तीर्थ यात्रा जैसे काम धरातल पर कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि काशीपुर चलो अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।
जानकारी के मुताबित इस दौरान संगठन मंत्री भाष्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, ललित मोहन पांडे, दिनेश चंद्र, सोनी देवी, मंजू नैथानी, शबाना सैफी, हिमांशु तिवारी, निश्चय पपनै, डॉ. एसएस मनराल, कुंदन सिंह रावत, निर्मल पाठक, कलीम सैफी, मालधन से धनराज, दीनदयाल, मयंक कोहली, अनु शर्मा, नितिन कंडारी, संजय, कमल, गिरीश चंद्र, धर्मेंद्र खरतीयाल, नसीमा बेगम, जुल्फकार अली, जुबेर, आसिफ इकबाल मौजूद रहे।