उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के चोपड़ा गांव निवासी छह वर्षीय अक्षज त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ सटीक य़ॉर्कर गेंद डालने के कारण उन्हें ‘जूनियर बुमराह’ के नाम से काफी सराहना मिल रही है।
इस नन्हें खिलाड़ी की विडियो को सोशल मिडिया पर एक सप्ताह में 81 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। एक सप्ताह पूर्व डीपी त्रिपाठी ने अक्षज की बॉलिंग करते समय का 40 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें वह जसप्रीत बुमराह के एक्शन के साथ बॉलिंग करते हुए यार्कर गेंद से सिंगल स्टंप को लगातार हिट कर रहा है।
बता दें कि, इग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर/बल्लेबाज व कोच पॉल एंड्रयू निक्सन ने भी वीडियो पर टिप्पणी की है। उन्होंने अक्षज के बॉलिंग एक्शन व दौड़ने को लेकर कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की बात कही है।